एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेस के शेयर सोमवार बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर एसबीआई कार्ड 658 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एसबीआई के शेयर 661 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। एसबीआई कार्ड्स के शेयरों की लिस्टिंग प्राइस उम्मीद के मुताबिक बेहद कम है। बीएसई और एनएसई पर एसबीआई शेयर 755 रुपए के भाव पर जारी किए गए थे, लेकिन इनकी लिस्टिंग बीएसई पर 97 रुपए कम और निफ्टी पर 94 रुपए कम पर हुई। इश्यू प्राइस की तुलना में यह 12.85 फीसदी कम रहा।
बंम्पर लिस्टिंग के साथ खुलने की उम्मीद थी
मार्च के पहले सप्ताह में एसबीआई कार्ड शेयर की बम्पर लिस्टिंग के साथ खुलने की उम्मीद थी। लेकिन पिछले सप्ताह बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी जिस वजह से एसबीआई कार्ड्स और भुगतान सेवाओं के लिए नाकारात्मक रिजल्ट रहा। एसबीआई कार्ड के शेयर में गिरावट की बड़ी वजह कोरोना वायरस को माना जा रहा है। इसके अलावा, एसबीआई ने संकट से जूझ रहे यस बैंक को 6000 करोड़ से ज्यादा रुपए का बेलआउट पैकेज मंजूर किया है। इसका भी असर एसबीआई कार्ड्स पर रहा।
कोरोनावायरस संकट गहराने से बीएसई पर 13 फीसदी कम पर लिस्ट हुआ एसबीआई कार्ड्स