इंदौर के हर्षित ने हासिल की फर्स्ट रैंक, 6 माह में सिर्फ वीकेंड्स में पढ़ाई कर फर्स्ट अटेम्प्ट में पाई एआईआर-1

 




 

इंदौर. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जीक्यूटिव (ओल्ड एंड न्यू सिलेबस) दिसंबर 2019 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इंदौर सेंटर से एग्जाम देने वाले सात स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया रैंक हासिल की है। सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) में इंदौर के हर्षित जैन ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है। सोनम असाटी ने 7वीं रैंक हासिल की है।



फर्स्ट अटेम्प्ट में सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक पाने वाले 25 साल के हर्षित जैन एक मल्टीनेशनल कंपनी में सीए के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होेंने रोज 8 से 10 घंटे की जॉब करते हुए यह कामयाबी हासिल की। हर्षित ने बताया कि 6 महीने पहले ही उन्होंने सीएस प्रोफेशनल के एग्जाम की तैयारी शुरु की थी। जॉब करते हुए उन्होंने सिर्फ वीकेंड्स में पढ़ाई की थी। वे सिर्फ वीकेंड्स में 8 घंटे पढ़ाई करते थे। इस तरह 6 महीने में उन्हें 48 दिनों का समय मिला। 



लगभग 384 घंटे पढ़ाई कर उन्होंने सीएस के एग्जाम में ऑल इंडिया में नंबर वन रैंक हासिल की। उन्होंने बताया कि मैंने एनालाइज कर सिलेक्टिव चीजों पर ज्यादा फोकस किया। सीए का तजुर्बा सबसे ज्यादा काम आया। ज्यादातर सबजेक्ट कॉमन थे इसलिए मैंने उन सबजेक्ट पर ज्यादा मेहनत की जिनमें मैं कमजोर था। मैं जब 11 साल का था तब मेरे पिता देवेंद्र जैन की निधन हो गया था। संयुक्त परिवार होने की वजह से मुझे और मां को कोई परेशानी नहीं हुई। परिवार के हर सदस्य ने हमेशा सपोर्ट किया।